मुंबई, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, राजीव शुक्ला को सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
राजीव शुक्ला ने 2013 में आईपीएल के छठे संस्करण के दौरान स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी से जुड़ा मामला सामने आने के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
तब से रंजीब बिस्वाल आईपीएल के अंतरिम अध्यक्ष थे।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली और मौजूदा टीम निदेशक रवि शाी को भी इस परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया।