कोलकाता, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में आंधी और बारिश बाधा डाल सकते हैं। उद्घाटन समारोह मंगलवार को साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित होना है।
क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक जी. सी. देबनाथ ने बताया कि मंगलवार दोपहर बारिश के साथ-साथ तेज आंधी आने की भी संभावना है और इसका प्रभाव कोलकाता सहित आस-पास के 50 किलोमीटर के इलाके में पड़ सकता है।
आईपीएल-8 का उद्घाटन समारोह मंगलवार को शाम 7.30 बजे शुरू होना है, जिसमें बॉलीवुड की फरहान अख्तर, शाहिद कपूर, ऋतिक रोशन, अनुष्का शर्मा जैसी नामचीन हस्तियां रंगारंग कार्यक्रम पेश करेंगी।
बारिश की आशंका ने उद्घाटन समारोह के आयोजकों की भी चिंता बढ़ा दी है। अगर मौसम खराब हुआ तो इसका असर लाइट और लेजर शो पर पड़ सकता है, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण है।
इस कार्यक्रम में आठों टीमों के कप्तान भी मौजूद होंगे। मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर आईपीएल ट्रॉफी वापस रख देंगे जो 2015 सत्र के आगाज का संकेत होगा।