Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » आईपीएल : रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स के बीच रोमांचक होगा इलिमिनेटर मुकाबला

आईपीएल : रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स के बीच रोमांचक होगा इलिमिनेटर मुकाबला

पुणे, 19 मई (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के इलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी।

यहां हारने वाली टीम की जहां आईपीएल-8 से विदाई तय है वहीं, जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरा क्वालीफायर खेलना होगा।

पहले संस्करण में चैम्पियन बनकर उभरी रॉयल्स उसके बाद दूसरा खिताब हासिल नहीं कर सकी है, वहीं दो बार फाइनल में पहुंचने में सफल रहे रॉयल चैलेंजर्स को अब तक अपने पहले खिताब का ही इंतजार है।

पिछले तीन संस्करणों में नॉकआउट तक का सफर भी तय नहीं कर पाए रॉयल चैलेंजर्स इस बार बेहतर लय में नजर आ रहे हैं और उनकी पूरी कोशिश इस मैच को जीतकर अपने पहले खिताब की ओर एक कदम और बढ़ाने की होगी।

वैसे, दोनों ही टीमों की मुख्य ताकत उनकी बल्लेबाजी है।

नाइट राइडर्स के खिलाफ आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी और रॉयल्स के कप्तान शेन वाटसन ने 59 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली। सनराइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मैच में क्रिस गेल और विराट कोहली भारी पड़े।

वैसे, लीग मुकाबलों में दोनों टीमों की जीत-हार पर गौर करें तो इन दोनों ने 14 मैचों में सात-सात जीत हासिल की है। साथ ही दोनों टीमों के दो-दो मैच भी इस संस्करण में बारिश के कारण रद्द हुए।

दोनों के बीच पूर्व में हुए 15 मुकाबलों में दोनों टीमें सात-सात जीत हासिल करने में कामयाब रही हैं।

बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में क्रिस गेल, कोहली, अब्राहम डिविलियर्स का बल्ला चलता है या फिर वाटसन, अजिंक्य रहाणे तथा स्टीवन स्मिथ बाजी पलटने में कामयाब होते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स के मिशेल स्टार्क या रॉयल्स के क्रिस मोरिस भी गेंदबाज के तौर पर अहम भूमिका निभा सकते हैं।

टीम (संभावित) :

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, मिशेल स्टार्क, निक मैडिंसन, डारेन सैमी, डेविड वीज, सिन एबॉट, एडम मिल्ने, वरुण एरॉन, अशोक डिंडा, हर्षल पटेल, विजय जोल, अबु नेचिम अहमद, संदीप वारियर, योगेश टकावले, युजवेंद्र चहल, इकबाल अब्दुल्ला, मानविंदर बिसला, मंदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, एस. बद्रीनाथ, सरफराज खान, जलज सक्सेना, शिशिर भवाने।

राजस्थान रॉयल्स : शेन वाटसन (कप्तान), स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, दीपक हुडा, जेम्स फॉल्कनर, करुण नायर, स्टुअर्ट बिन्नी, क्रिस मोरिस, प्रवीण तांबे, अंकित शर्मा, अभिषेक नायर, धवल कुलकर्णी, दिशांत याग्निक, राहुल तेवतिया, रजत भाटिया, बारिंदर सिंह शरण, दिनेश सालुंखे, सागर त्रिवेदी, प्रदीप साहू, विक्रमजीत मलिक, टिम साउदी, रस्टी थेरॉन।

आईपीएल : रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स के बीच रोमांचक होगा इलिमिनेटर मुकाबला Reviewed by on . पुणे, 19 मई (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के इलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रॉयल पुणे, 19 मई (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के इलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रॉयल Rating:
scroll to top