मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। अब्राहम डिविलियर्स (133 नाबाद) की आतिशी पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में जारी आईपीएल-8 के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस के सामने 236 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे रॉयल चैलेंजर्स ने क्रिस गेल (13) के रूप में एकमात्र विकेट खोया और निर्धारित ओवरों में 235 रन बनाए।
डिविलियर्स और कप्तान विराट कोहली (82 नाबाद) ने मैदान के हर ओर चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए दूसरे विकेट के लिए 215 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। डिविलियर्स ने 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 59 गेंदों की पारी में 19 चौके और चार छक्के लगाए।
कोहली और डिविलियर्स के बीच यह साझेदारी रनों एवं किसी भी विकेट के लिए आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है। वहीं डिविलियर्स ने आईपीएल-8 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर जबकि आईपीएल में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया।
कोहली ने भी उनका बेहतरीन अंदाज में साथ निभाते हुए 50 गेंदों में छह चौके और चार छक्के लगाए।
आईपीएल-8 का यह तीसरा शतक है। इससे पूर्व रॉयल चैलेंजर्स के ही क्रिस गेल और चेन्नई सुपर किंग्स के ब्रेंडन मैक्लम इस संस्करण में एक-एक शतक जड़ चुके हैं। मौजूदा सत्र में सबसे तेज शतक क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 46 गेंदों में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यह कारनामा किया था।
मुंबई इंडियंस का क्षेत्ररक्षण निराशाजनक रहा। पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर पहले रोहित ने क्रिस गेल (13) का कैच छोड़ा और फिर अगली ही गेंद पर पहले स्लिप पर खड़े हरभजन सिंह ने कोहली को जीवनदान दिया।
लसिथ मलिंगा ने हालांकि चौथे ओवर की पहली गेंद पर गेल को आउट कर एक गलती की भरपाई जरूर कर दी लेकिन कोहली का कैच छूटना टीम के लिए महंगा पड़ गया।
इससे पूर्व पारी की शुरुआत करने उतरे गेल और कोहली पहले विकेट के लिए 3.1 ओवरों में 20 रन ही जोड़ सके। गेल ने अपनी पारी में एक छक्का और एक चौका लगाया।
मुंबई इंडियंस की ओर से एकमात्र विकेट मलिंगा को मिला।