पुणे, 20 मई (आईएएनएस)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बुधवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी आईपीएल-8 के इलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
रॉयल चैलेंजर्स ने टीम में एक बदलाव करते हुए अशोक डिंडा के स्थान पर श्रीनाथ अरविंद को शामिल किया है। अरविंद चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। रॉयल्स ने भी एक बदलाव करते हुए अंकित शर्मा को बारिंदर सिंह शरण के स्थान पर शामिल किया है।
यहां हारने वाली टीम की जहां आईपीएल-8 से विदाई तय है, वहीं जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए 22 मई को रांची में दूसरा क्वालीफायर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना होगा।
टीम :
राजस्थान रॉयल्स : शेन वाटसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, दीपक हुडा, जेम्स फॉल्कनर, करुण नायर, स्टुअर्ट बिन्नी, क्रिस मोरिस, धवल कुलकर्णी, अंकित शर्मा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, मंदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, सरफराज खान, डेविड वीज, मिशेल स्टार्क, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, श्रीनाथ अरविंद।