दुबई, 30 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को खत्म हुए 11वें विश्व कप में विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर चयनित आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2015 टीम की घोषणा सोमवार को की।
उपविजेता रही न्यूजीलैंड टीम के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम को इस टीम में कप्तान के तौर पर चुना गया है। वहीं, इस 12 सदस्यीय घोषित टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिल सकी है।
पूर्व चैम्पियन भारत टूर्नामेंट में लगातार सात मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा था, जहां उसे आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।
एशिया की चार टीमों भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, लेकिन इस क्षेत्र से केवल एक खिलाड़ी कुमार संगकारा को जगह मिली है। श्रीलंका के संगकारा ने इस विश्व कप में लगातार चार शतक लगाने का कारनामा किया था। श्रीलंकाई टीम को क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।
सबसे ज्यादा न्यूजीलैंड के पांच खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी गई है, जबकि विश्व खिताब जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम से तीन खिलाड़ियों को चुना गया। दक्षिण अफ्रीका के भी दो खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल किया गया है। जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर को 12वें खिलाड़ी के रूप में जगह मिली है।
आईसीसी विश्व कप टीम :
ब्रेंडन मैक्लम (न्यूजीलैंड/कप्तान), मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड), कुमार संगकारा (श्रीलंका/विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (आस्ट्रेलिया), अब्राहम डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), ग्लेन मैक्सवेल (आस्ट्रेलिया), कोरे एंडरसन (न्यूजीलैंड), डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड), मिशेल स्टार्क (आस्ट्रेलिया), ट्रेंट बाउल्ट (न्यूजीलैंड), मोर्ने मोर्कल (दक्षिण अफ्रीका), ब्रेंडन टेलर (जिम्बाब्वे, 12वें खिलाड़ी)।