नई दिल्ली, 24 फरवरी (आईएएनएस)। दिग्गज ब्रिटिश अभिनेता एलन रिकमैन की फिल्म ‘आई इन द स्काई’ भारत में 18 मार्च को रिलीज होगी।
एलन रिकमैन ने पर्दे पर अपनी दमदार आवाज और बेहतर प्रस्तुतियों से दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाई। उन्होंने फिल्म ‘डाई हार्ड’ में आतंकी हेंस ग्रबर और हैरी पॉटर फिल्म श्रृंखला में प्रोफेसर सेवरस स्नैप की भूमिका निभाई थी। 14 जनवरी को उनका निधन हो गया, जब वह 69 साल के थे।
बयान के मुताबिक, गेविन हुड द्वारा निर्देशित फिल्म में हेलेन मिरेन, आरोन पॉल, बरखद अब्दी सहित अन्य सितारे भी हैं।
‘आई इन द स्काई’ में कैथरीन पॉवेल (हेलेन मिरेन) के नेतृत्व में एक गुप्त मिशन दिखाया गया है, जो ब्रिटेन के सैन्य अधिकारी की भूमिका में है। यह मिशन आत्मघाती बम विस्फोट रोकने के लिए काम करता है।
भारत में यह फिल्म पिक्चरवर्क्स द्वारा जारी होगी।