Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » आजकल अच्छे संगीतों की कमी है : लेजली लेविस

आजकल अच्छे संगीतों की कमी है : लेजली लेविस

मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। वेब श्रृंखला ‘कन्फेशन- इट्स कॉम्लीकेटिड’ के लिए धुन बनाने वाले गायक लेजली लेविस ने कहा कि आजकल अच्छे संगीतों की कमी है।

लेजली लेविस ने आईएएनएस से कहा, “इन दिनों अच्छे संगीत नहीं आ रहे हैं। दिन के अंत में हर किसी को अच्छे संगीत की जरूरत होती है। हर समय आप 1970, 1980 और 1990 के दशक की बात करते हैं। आपको अच्छे संगीत के बारे में सोचने की जरूरत है। ‘परी हूं मैं’, ‘यारों दोस्ती’ बहुत अच्छे गीत हैं।”

टेलीविजन प्रोडक्शन कंपनी फ्रीमेंटलमीडिया ने हाल ही में अपने ‘कन्फेशन – इट्स कॉम्लीकेटिड’ के साथ अपनी डिजिटल दुनिया के दूसरे वेंचर की घोषणा की।

यह राका, समीरा और नूपुर नाम की तीन लड़कियों की कहानी है, जो भारत के विभिन्न हिस्सों से मुंबई पहुंची हैं।

आजकल अच्छे संगीतों की कमी है : लेजली लेविस Reviewed by on . मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। वेब श्रृंखला 'कन्फेशन- इट्स कॉम्लीकेटिड' के लिए धुन बनाने वाले गायक लेजली लेविस ने कहा कि आजकल अच्छे संगीतों की कमी है।लेजली लेविस न मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। वेब श्रृंखला 'कन्फेशन- इट्स कॉम्लीकेटिड' के लिए धुन बनाने वाले गायक लेजली लेविस ने कहा कि आजकल अच्छे संगीतों की कमी है।लेजली लेविस न Rating:
scroll to top