नई दिल्ली, 18 जून (आईएएनएस)। केंद्र सरकार देश के प्रमुख संस्थानों में जो नियुक्तियां कर रही है उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) ने ‘ऊटपटांग नियुक्तियां’ करार देते हुए इन पर सवाल उठाया है।
नई दिल्ली, 18 जून (आईएएनएस)। केंद्र सरकार देश के प्रमुख संस्थानों में जो नियुक्तियां कर रही है उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) ने ‘ऊटपटांग नियुक्तियां’ करार देते हुए इन पर सवाल उठाया है।
आप ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) का अध्यक्ष नियुक्त करना इसके दावे को साबित करता है।
आप ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर नामी संस्थानों के शीर्ष पदों पर अयोग्य लोगों को नियुक्त कर संस्थानों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।
आप के नेता राघव चड्ढा ने कहा, “मोदी सरकार प्रमुख संस्थानों में ऊटपटांग नियुक्तियां करने की कोशिश कर रही है। एनआईएफटी (निफ्ट) के नए अध्यक्ष के रूप में चेतन चौहान की नियुक्ति इसे साबित करता है।”
उन्होंने कहा, चौहान को दिल्ली एवं डिस्ट्रिक्ट क्रिक्रेट एसोसिएशन (डीडीसीए) विवाद में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली का बचाव करने के बदले पुरस्कार स्वरूप यह पद दिया गया है।
चड्ढा ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर का फैशन की दुनिया से कोई लेनादेना नहीं है। उन्होंने दावा किया कि चौहान की नियुक्ति गैरकानूनी ढंग से की गई है।