चेन्नई, 1 फरवरी (आईएएनएस)। दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि जनवरी 2016 में उसकी बिक्री साल-दर-साल आधार पर 65 फीसदी बढ़ी।
कंपनी मंगलवार को एक नई मोटरसाइकिल पेश करने जा रही है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने गत महीने 47,710 वाहन बेचे (घरेलू बाजार में 47,140 और निर्यात 570), जबकि एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 28,927 वाहन बेचे (घरेलू बाजार में 28,157 और निर्यात 770) थे।
कंपनी मंगलवार को नई दिल्ली में एक नया मोटरसाइकल मॉडल ‘हिमालय’ पेश करेगी, जिसमें पूर्णत: नए प्रकार का एलएस410 इंजन का इस्तेमाल किया गया है।