उन्होंने कहा कि संघ ने देश निर्माण में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।
संस्कार भारती की अखिल भारतीय साधारण सभा की बैठक बतौर मुख्य अतिथि शामिल राज्यपाल नाईक ने कहा कि हाल के दिनों में नेताओं के एक-दूसरों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाने के पीछे सिर्फ चुनावी राजनीति है। विधानसभा चुनाव तक यह चलता रहेगा। लेकिन ऐसी चर्चा करते समय व्यक्तिगत टीका-टिप्पणी जो होती है उससे सबको परहेज करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वैचारिक तरह से जब इस पर चर्चा होगी, तो उत्तर प्रदेश के हित में जाएगा और मतदाताओं के सामने सही चित्र जाएगा कि उन्हें किसको चुनना है। मतदाता 100 प्रतिशत मतदान करें तभी सही अर्थो में लोकतंत्र सफल हो सकता है।