Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » आरबीआई की समीक्षा बाद सेंसेक्स में 162 अंकों की तेजी (राउंडअप)

आरबीआई की समीक्षा बाद सेंसेक्स में 162 अंकों की तेजी (राउंडअप)

मुंबई, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले कयासबाजी के बीच मंगलवार को गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, समीक्षा घोषणा के बाद आखिरकार तेजी के साथ बंद हुए।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 161.82 अंकों की तेजी के साथ 25,778.66 पर और निफ्टी 47.60 अंकों की तेजी के साथ 7,843.30 पर बंद हुआ।

रिजर्व बैंक ने मौजूदा कारोबारी साल की चौथी द्विमाही मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य नीतिगत दरों में बाजार की उम्मीद से आगे बढ़कर 50 आधार अंकों की कटौती कर दी। इस कटौती के साथ उन्होंने हालांकि बाजार की मायूस करने वाली स्थिति का जिक्र करते हुए इसकी अपरिहार्यता भी बताई, जिसके कारण घोषणा के बाद बाजार में आया उछाल काफी हद तक छंट गया और बाजार अपेक्षाकृत थोड़ी तेजी के साथ ही बंद हुआ।

आरबीआई की ताजा कटौती के बाद वाणिज्यिक बैंकों को छोटी अवधि के लिए दिए जाने वाले कर्ज की दर, रेपो दर, 7.25 फीसदी से घटकर 6.75 फीसदी हो गई। इसके साथ ही वाणिज्यिक बैंकों द्वारा रिजर्व बैंक में छोटी अवधि के लिए की जाने वाली जमा की दर, रिवर्स रेपो दर भी स्वत: 5.75 फीसदी हो गई।

आरबीआई ने चार फीसदी नकद आरक्षी अनुपात (सीआरआर) में हालांकि कोई बदलाव नहीं किया।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 120.46 अंकों की गिरावट के साथ 25,496.38 पर खुला और 161.82 अंकों या 0.63 फीसदी तेजी के साथ 25,778.66 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,054.37 के ऊपरी और 25,287.33 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही। एचडीएफसी (3.46 फीसदी), मारुति (3.12 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.48 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.72 फीसदी) और कोल इंडिया (1.60 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे वेदांता (5.43 फीसदी), टाटा स्टील (3.87 फीसदी), हिंडाल्को (3.54 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (2.79 फीसदी) और सन फार्मा (1.21 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 70 अंकों की गिरावट के साथ 7,725.70 पर खुला और 47.60 अंकों या 0.61 फीसदी तेजी के साथ 7,843.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,926.55 के ऊपरी और 7,691.20 के निचले स्तर को छुआ।

आरबीआई ने मंगलवार को मौजूदा कारोबारी साल के लिए विकास दर के पूर्वघोषित 7.6 फीसदी अनुमान को भी घटाकर 7.4 फीसदी कर दिया।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप 44.18 अंकों की तेजी के साथ 10,617.30 पर और स्मॉलकैप 12.36 अंकों की गिरावट के साथ 10,903.71 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (1.99 फीसदी), बैंकिंग (0.90 फीसदी), वाहन (0.76 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.65 फीसदी) और बिजली (0.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के चार सेक्टरों -धातु (1.45 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.89 फीसदी), तेल एवं गैस (0.85 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.38 फीसदी)- में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,223 शेयरों में तेजी और 1,385 में गिरावट रही, जबकि 107 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

आरबीआई की समीक्षा बाद सेंसेक्स में 162 अंकों की तेजी (राउंडअप) Reviewed by on . मुंबई, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले कयासबाजी के बीच मंगलवार को गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, समीक्षा घोषणा के बाद आ मुंबई, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले कयासबाजी के बीच मंगलवार को गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, समीक्षा घोषणा के बाद आ Rating:
scroll to top