मुंबई, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने एक्शन स्टार अक्षय कुमार के वुमेन्स सेल्फ डिफेंस सेंटर (डब्लूएसडीसी) में अपने रविवार का वक्त बिताया।
आलिया ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, “अक्षय कुमार के वुमेन्स सेल्फ डिफेंस सेंटर में रविवार बिताया। मजबूत और प्रेरणादायक लड़कियां और आदित्य ठाकरे की मजबूत पहल।”
अक्षय ने आलिया के यहां आने और इस पहल का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद भी दिया।
‘खिलाड़ी’ अभिनेता ने ठाकरे का आभार भी व्यक्त किया।
उन्होंने लिखा, “सभी को आदित्य ठाकरे के अनंत प्रयासों के लिए धन्यवाद देना चाहिए। मुझे इसमें शामिल करने के लिए शुक्रिया। हमें आप जैसे युवा नेताओं की जरूरत है।”
डब्लूएसडीसी आदित्य ठाकरे और अक्षय की एक पहल है। यह केंद्र हर उम्र की महिलाओं को नि:शुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण देता है।