सिडनी, 13 फरवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया की खनन कारोबारी गिना राइनहार्ट ने अपने जीवन पर आधारित टेलीविजन कार्यक्रम के दूसरे भाग के प्रसारण पर रोक के लिए आवश्यक कानूनी कदम उठाया है।
‘द सिडनी मॉर्निग हेराल्ड’ के मुताबिक, आस्ट्रेलिया की सबसे अमीर शख्सियत और विश्व की छठी सबसे अमीर महिला राइनहार्ट ने नाइन नेटवर्क के ‘द हाउस ऑफ हैनकॉक’ के दूसरे भाग के रविवार रात होने वाला प्रसारण रुकवाने के लिए कोर्ट पहुंच गई हैं।
ऐसी खबर है कि टीवी कार्यक्रम के दूसरे भाग में गिना राइनहार्ट के पिता की मृत्यु के बाद उनके परिवार में पैदा हुए पारिवारिक झगड़ों की विस्तृत जानकारी दी गई है।
राइनहार्ट के वकील ने न्यू साउथ वेल्स सर्वोच्च न्यायालय में नाइन इंटरटेनमेंट कंपनी के खिलाफ आवश्यक प्रारंभिक जांच के एक आवेदन को स्वीकृति देने की मांग की है।
राइनहार्ट के वकील तय समय पर कार्यक्रम के प्रसारण से पहले इसमें शामिल तथ्यों की जांच-पड़ताल के लिए इसे देखना चाहते हैं।
राइनहार्ट के वकील के मुताबिक, न्यायालय में दायर आवेदन मुख्य रूप से झूठ और मानहानि इन दो मुख्य कारणों पर आधारित है।
फोर्ब्स पत्रिका ने पिछले साल राइनहार्ट की कुल संपत्ति 17.6 अरब डॉलर का आंका था।