मेलबर्न, 13 फरवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने शुक्रवार को कहा कि आईसीसी विश्व कप 2015 में तेज गेंदबाज मिशेल जानसन और मिशेल स्टार्क के प्रदर्शन पर काफी कुछ निर्भर होगा और दोनों टीम के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट के अनुसार, वार्नर ने शनिवार को कहा, “मुझे लगता है कि जानसन और स्टार्क टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे। यह कहना आसान होगा कि टीम में कई शानदार बल्लेबाज हैं लेकिन मेरी नजर में यह दोनों गेंदबाज महत्वपूर्ण हैं।”
गौरतलब है कि जानसन को लगातार दूसरे साल आईसीसी द्वारा साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी चुना गया। वहीं, स्टार्क हाल में खत्म हुए त्रिकोणीय श्रृंखला में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे।
जानसन के नाम 145 मैचों में 224 विकेट हैं और एकदिवसीय क्रिकेट में बाएं हाथ के गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा विकेट निकालने वालों की सूची में वह चौथे पायदान पर हैं। स्टार्क ने 33 मैचों में 61 विकेट निकाले हैं।
जानसन एकदिवसीय मैचों की आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में फिलहाल पांचवें जबकि स्टार्क सातवें स्थान पर हैं।
वार्नर के अनुसार, विश्व कप के दौरान प्रतिद्वंद्वी टीमों में दक्षिण अफ्रीक के बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स सबसे ज्यादा प्रभावशाली नजर आ सकते हैं। साथ ही गेंदबाजी में डेल स्टेन का सिक्का चल सकता है।
आस्ट्रेलिया को विश्व कप में अपना पहला मैच शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है।