नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। हॉक्स बे कप में हिस्सा लेने न्यूजीलैंड पहुंच चुकी भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रितु रानी ने कहा है कि आक्रामकता इस टूर्नामेंट में सफलता की अहम कुंजी होगी। साथ ही आस्ट्रेलिया तथा मेजबान न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला सबसे महत्वपूर्ण होगा। यह टूर्नामेंट 11 से 19 अप्रैल के बीच खेला जाना है।
रितु रानी के अनुसार, “टीम के खिलाड़ी टूर्नामेंट के मैचों को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हम अपनी क्षमता के अनुसार खेलेंगे लेकिन मुझे लगता है कि आक्रामक खेल यहां सफलता हासिल करने का एकमात्र तरीका होगा। मुझे विश्वास है कि हम प्रतिद्वंद्वी टीमों को कड़ी टक्कर देने में कामयाब होंगे।”
इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा चीन, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, अर्जेंटीना और जापान की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों से मुकाबले के बारे में रितु ने कहा, “हमारी टीम इन मैचों के दौरान अपनी गलतियों और कमजोरियों का मूल्यांकन करेगी। साथ ही हमें यह समझने में मदद मिलेगी कि उनके खिलाड़ी दबाव के बावजूद कैसे सफल होते हैं और हम उन्हें कैसे दबाव में डाल सकते हैं।”
टूर्नामेंट के पहले दिन चार मुकाबले होंगे। जहां भारत का मुकाबला चीन से होगा, वहीं आस्ट्रेलिया की टीम अमेरिका से भिड़ेगी। दक्षिण कोरिया का सामना अर्जेटीना से जबकि मेजबान न्यूजीलैंड का जपान से होगा।
भारत और चीन के बीच खेला जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे शुरू होगा।