Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » इंटर्नशिप का कार्य ज्ञान, भक्ति और कर्म का त्रिवेणी संगम : मुख्यमंत्री श्री चौहान

इंटर्नशिप का कार्य ज्ञान, भक्ति और कर्म का त्रिवेणी संगम : मुख्यमंत्री श्री चौहान

February 4, 2023 9:16 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on इंटर्नशिप का कार्य ज्ञान, भक्ति और कर्म का त्रिवेणी संगम : मुख्यमंत्री श्री चौहान A+ / A-

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंटर्नशिप का कार्य ज्ञान, भक्ति और कर्म का त्रिवेणी संगम है। इससे जुड़ कर युवा अपनी जिंदगी का एक नया अध्याय प्रारंभ कर रहे हैं। प्रदेश की प्रगति और विकास के लिए आपकी यह इंटर्नशिप मील का पत्थर साबित होगी। यह दुनिया का सबसे बड़ा इंटर्नशिप प्रोग्राम है। दुनिया के लोग इससे जुड़ गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान पुलिस ग्राउण्ड, नेहरू नगर में सीएम इंटर्न्स बूटकैंप, मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम (मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र) के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप प्रोगाम में चयनित युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में एग्पा ने विभिन्न 8 संस्थाओं के साथ एमओयू किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। उनके नेतृत्व में देश विकास के नए सोपान गढ़ रहा है। अनेक योजनाएँ प्रधानमंत्री जी चला रहे हैं। अद्भुत कार्य कर रहे हैं। आज भारत नजरें झुका कर नहीं आँखें मिला कर दुनिया से बात करता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह सब उनके आत्म-विश्वास और कठिन परिश्रम से संभव हो रहा है। सभी युवाओं को भी अपने आप पर भरोसा रख कर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दो तरह के लोग होते हैं, एक हताश और दूसरे असंभव को संभव करने वाले। युवा अपने ऊपर निराशा हावी न होने दें, पूरे आत्म-विश्वास के साथ कार्य करें। शासन की योजनाओं और विकास कार्यों का लाभ जनता तक पहुँचाने के लिए मैदान में डट कर कार्य करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने युवाओं से कहा कि हम प्रदेश में गरीब कल्याण की योजनाओं की मॉनिटरिंग आपको देंगे। योजनाओं के क्रियान्वय में गैप नहीं हो। इसके लिए सभी सहयोग करें। मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, राशन आपके ग्राम, आयुष्मान भारत जैसी अनेक योजनाएँ प्रदेश में चल रही हैं। योजनाओं के मैदानी क्रियान्वयन को ठीक से देखें, इनके लाभ से कोई वंचित न रहे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पहले प्रदेश में सड़कों की हालत खराब थी। पता ही नहीं चलता था कि गड्डों में सड़क है या सड़क में गड्डे हैं। अब शानदार सड़कों का जाल बिछ गया है। सिंचाई की क्षमता साढ़े 7 लाख हेक्टेयर से बढ़ कर 45 लाख हेक्टेयर तक पहुँच गई है। बिजली में हम सरप्लस स्टेट हैं। प्रदेश में बिजली की क्षमता 2900 मेगावाट से बढ़ कर 26 हजार मेगावाट हो गई है।

इंटर्नशिप का कार्य ज्ञान, भक्ति और कर्म का त्रिवेणी संगम : मुख्यमंत्री श्री चौहान Reviewed by on . भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंटर्नशिप का कार्य ज्ञान, भक्ति और कर्म का त्रिवेणी संगम है। इससे जुड़ कर युवा अपनी जिंदगी का एक नया अध्य भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंटर्नशिप का कार्य ज्ञान, भक्ति और कर्म का त्रिवेणी संगम है। इससे जुड़ कर युवा अपनी जिंदगी का एक नया अध्य Rating: 0
scroll to top