इंडोनेशिया सशस्त्र बल के प्रवक्ता कर्नल बर्लिन जी ने कहा, “12 सैनिकों के शव मिले हैं, जबकि एक लापता है।”
वहीं, प्रांत के सैन्य कमान के प्रवक्ता कर्नल आई मेड सुतिया ने कहा कि पोसो के कासीगुन्कू गांव में बेल 412 ईपी हेलीकॉप्टर स्थानीय समयानुसार शाम 5.55 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान नियमित गश्त पर था।
उन्होंने बताया कि खराब मौसम की वजह से यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना में जिन लोगों की जान गई है, उनमें से अधिकांश सेना के शीर्ष अधिकारी थे।
इंडोनेशिया देश के सर्वाधिक वांछित (वांटेड) आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पोसो में खोज अभियान चला रहा है।