Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » इंडोनेशिया में माउंट ब्रोमो ज्वालामुखी में स्फोट

इंडोनेशिया में माउंट ब्रोमो ज्वालामुखी में स्फोट

जकार्ता, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के पूर्वी जावा में ज्वालामुखी माउंट ब्रोमो मंगलवार को भड़क उठा, जिसके कारण गर्म राख की 1.5 किमी ऊंची लपटें उठीं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुग्रोहो ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे धधकते ज्वालामुखी से गर्म राख और लावा की ऊंची लपटें उठीं।

सुतोपो ने कहा कि ज्वालामुखी के मुहाने से 2.5 किमी की दूरी तक पर्यटकों और यात्रियों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

सुतोपो ने कहा, “स्थानीय निवासियों को इस स्फोट और संभावित बड़े स्फोटों को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।”

सुतोपो के मुताबिक, एजेंसी और स्थानीय समुदाय ने संभावित उग्र स्फोट के खतरे को लेकर किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली है।

इंडोनेशिया के 129 सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक 3,829 मीटर ऊंची यह ज्वालामुखी पिछली बार जनवरी 2011 में फूटी थी।

इंडोनेशिया में माउंट ब्रोमो ज्वालामुखी में स्फोट Reviewed by on . जकार्ता, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के पूर्वी जावा में ज्वालामुखी माउंट ब्रोमो मंगलवार को भड़क उठा, जिसके कारण गर्म राख की 1.5 किमी ऊंची लपटें उठीं।समाचार जकार्ता, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के पूर्वी जावा में ज्वालामुखी माउंट ब्रोमो मंगलवार को भड़क उठा, जिसके कारण गर्म राख की 1.5 किमी ऊंची लपटें उठीं।समाचार Rating:
scroll to top