Wednesday , 8 May 2024

Home » राज्य का पन्ना » इंदौर शहर के 74 इलाकों में मिले मरीज, सबसे ज्यादा सुदामा नगर में

इंदौर शहर के 74 इलाकों में मिले मरीज, सबसे ज्यादा सुदामा नगर में

February 21, 2021 9:55 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on इंदौर शहर के 74 इलाकों में मिले मरीज, सबसे ज्यादा सुदामा नगर में A+ / A-

इंदौर-कोरोना एक बार फिर शहर में सिर उठाने लगा है। चिंता की बात यह है कि संक्रमित इलाकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दो सप्ताह पहले तक शहर में 15-20 इलाकों से मरीज मिल रहे थे लेकिन शनिवार को शहर की 74 कालोनियों में संक्रमित मरीज मिले। किसी समय कोरोना हब बन चुके सुदामा नगर में शनिवार को मरीजों की संख्या शहर में सबसे ज्यादा रही। वहां सात मरीज मिले हैं।शनिवार को लगातार तीसरा दिन था जब शहर में एक दिन में 100 से ज्यादा मरीज मिले। मरीज मिलने के साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला भी एक बार फिर शुरू हो गया है। शनिवार को भी बीमारी की वजह से दो लोगों ने जान गवाई। इंदौर में मार्च 2020 से अब तक 931 लोग कोरोना की वजह से जान गवां चुके हैं।एक पखवाड़े पहले तक शहर में कोरोना संक्रमण दर एक प्रतिशत से नीचे आ गई थी, लेकिन एक सप्ताह से इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार को 1891 सैंपलों की जांच हुई और 135 संक्रमित मिले। यानी संक्रमण की दर 7.13 रही। शनिवार को सबसे ज्यादा सात मरीज सुदामा नगर में मिले। इसके अलावा गिरधर नगर, सूर्यदेव नगर, ओमेक्स सिटी में 6-6 मरीज मिले। विजय नगर, सिलीकान सिटी में पांच-पांच, नंदा नगर में चार मरीज मिले। स्कीम 114, आशीष नगर में तीन-तीन मरीज मिले। इसके अलावा जूनी इंदौर, मल्हारगंज सहित कई पुराने इलाकों में मरीज मिलने लगे हैं।

इंदौर शहर के 74 इलाकों में मिले मरीज, सबसे ज्यादा सुदामा नगर में Reviewed by on . इंदौर-कोरोना एक बार फिर शहर में सिर उठाने लगा है। चिंता की बात यह है कि संक्रमित इलाकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दो सप्ताह पहले तक शहर में 15-20 इलाकों से इंदौर-कोरोना एक बार फिर शहर में सिर उठाने लगा है। चिंता की बात यह है कि संक्रमित इलाकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दो सप्ताह पहले तक शहर में 15-20 इलाकों से Rating: 0
scroll to top