Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » इंफोसिस ने 285 फीसदी अंतिम लाभांश घोषित किया

इंफोसिस ने 285 फीसदी अंतिम लाभांश घोषित किया

बेंगलुरु, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस ने 2015-16 के लिए पांच रुपये अंकित मूल्य वाले अपने शेयरों पर 285 फीसदी (रुपये मूल्य में) या 14.25 रुपये अंतिम लाभांश की घोषणा की है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में शुक्रवार को दाखिल नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2016 को रुपये मूल्य में प्रति शेयर 14.25 रुपये और डॉलर मूल्य में प्रति शेयर 0.22 डॉलर अंतिम लाभांश घोषित किया था।

पिछले कारोबारी वर्ष की प्रथम छमाही में प्रति शेयर 10 रुपये या 200 फीसदी लाभांश को मिलाकर कारोबारी वर्ष 2015-16 में कंपनी का कुल लाभांश 24.25 रुपये या 485 फीसदी हो गया।

कंपनी के शेयर बुधवार को बीएसई में 1,172.05 रुपये पर बंद हुए थे। गुरुवार को देश के शेयर बाजार डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर बंद रहे। शुक्रवार को भी बाजार रामनवमी के अवसर पर बंद हैं।

इंफोसिस ने 285 फीसदी अंतिम लाभांश घोषित किया Reviewed by on . बेंगलुरु, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस ने 2015-16 के लिए पांच रुपये अंकित मूल्य वाले अपने शेयरों पर 285 फीसदी (रुपये मूल् बेंगलुरु, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस ने 2015-16 के लिए पांच रुपये अंकित मूल्य वाले अपने शेयरों पर 285 फीसदी (रुपये मूल् Rating:
scroll to top