मध्यमार्गी कलानु पार्टी के सदस्य गेबे ने एक बयान में कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा लिबरमैन को रक्षा मंत्री बनाए जाने के खिलाफ दिया है। इस पद पर उनकी नियुक्ति से इजरायल की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। लिबरमैन अपनी उग्र नीतियों के लिए प्रसिद्ध हैं।
लिबरमैन ने रक्षा मंत्रालय की मांग की थी। इससे पहले मोशे यालोन रक्षा मंत्री थे। मोशे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी के सदस्य हैं।
नेतन्याहू द्वारा लिबरमैन के अनुरोध को स्वीकार करने के बाद यालोन ने पिछले सप्ताह इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा था कि सरकार नैतिकता खो चुकी है और उनका नेतन्याहू में विश्वास समाप्त हो गया है।
गेबे ने शुक्रवार को कहा, “हाल का राजनीतिक घटनाचक्र और रक्षा मंत्री मेरी नजरों के आगे घूम रहे थे, जो गंभीर मुद्दे हैं और इस बात की अनदेखी करते हैं कि देश की सुरक्षा के लिए क्या उचित है।”