लॉस एंजेलिस, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री क्लोई मॉरेट्ज का कहना है कि विभिन्न प्रकार के इत्रों को इस्तेमाल कर उन्हें अपनी भूमिकाओं को निभाने में मजा आता है।
मारेट्ज ने वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ को बताया, “मुझे लगता है कि कोच इत्र की सबसे बड़ी खूबी यह है कि मैंने खुशबू को सच में महसूस करना शरू किया यह मेरे जीवन के दूसरे पहलुओं को भी दर्शाने का काम करती है।”
आगे उन्होंने बताया कि फैशन और सुंदरता के साथ भी ऐसा ही है। मास्क और चेहरा ढ़क कर चरित्र को अलग अंदाज में पेश कर सकते हैं।
फिल्म ‘द फिफ्थ वेव’ की अभिनेत्री ने यह भी साझा किया कि उनकी दादी द्वारा इस्तेमाल में लाई जाने वाली इत्र की खुशबू उन्हें उदास कर देती है।
उन्होंने बताया कि बचपन में सबसे पहले उन्होंने दादी की इत्र की सुगंध को महसूस किया था और इससे उनकी कई हसीन यादें जुड़ी हुई हैं।