नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के पूर्व विधायक भरत सिंह की हत्या के संबंध में रविवार को यहां चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
मृतक भरत सिंह के बड़े भाई किशन पहलवान का विरोधी और एक आपराधिक गिरोह के सदस्य उदयवीर और उसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है, जो 29 मार्च को हत्या के बाद से फरार थे।
पुलिस ने कहा कि भरत सिंह को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान गोली मारी गई थी। किशन पहलवान के खिलाफ दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।