Wednesday , 22 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » इराक में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के संकेत : पेंटागन

इराक में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के संकेत : पेंटागन

वाशिंगटन, 22 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने शुक्रवार को कहा कि इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा इस महीने की शुरुआत में किए गए हमलों की शुरुआती जांच में पता चला है कि उसने कुर्द बलों के खिलाफ संभवत: रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया था।

वाशिंगटन, 22 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने शुक्रवार को कहा कि इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा इस महीने की शुरुआत में किए गए हमलों की शुरुआती जांच में पता चला है कि उसने कुर्द बलों के खिलाफ संभवत: रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, अमेरिका के ब्रिगेडियर जनरल केविन किल्ली ने पेंटागन में बताया कि इराक के माखमौर में आईएस द्वारा किए गए मोर्टार हमले के नमूनों में सल्फर मस्टर्ड तत्व पाए गए हैं।

पेंटागन ने हालांकि आगाह किया कि कुछ और परीक्षणों के बाद ही इस बारे में एक निश्चित आंकलन लगाया जा सकेगा।

किल्ली ने कहा, “वह एक आनुमानित क्षेत्र परीक्षण था, जो निर्णायक नहीं है। परीक्षण से सिर्फ रसायन की मौजूदगी का पता चलता है, उससे ज्यादा कुछ नहीं।”

अमेरिकी टेलीविजन नेटवर्क सीएनएन के मुताबिक, वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि तीन सप्ताह पहले सीरिया में किए गए आईएस हमले के जांच परीक्षण में मस्टर्ड तत्व का हथियार के रूप में इस्तेमाल किए जाने की पुष्टि हुई है।

‘सीएनएन’ की रपट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि सीरिया में हमले के लिए आईएस द्वारा इस्तेमाल किए गए मस्टर्ड तत्व की जांच और परीक्षण से पता चलता है कि संगठन के पास संभवत: मिश्रित रासायनिक हथियार हैं।

इराक में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के संकेत : पेंटागन Reviewed by on . वाशिंगटन, 22 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने शुक्रवार को कहा कि इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा इस महीने की शुरुआत में किए वाशिंगटन, 22 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने शुक्रवार को कहा कि इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा इस महीने की शुरुआत में किए Rating:
scroll to top