बोगोटा, 18 जून (आईएएनएस)। कोलंबिया की डेमोक्रेटिक सेंटर पार्टी के नेता इवान डुक ने रविवार को देश के राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा दौर जीत लिया।
राष्ट्रीय निर्वाचन परिषद (सीएनई) के मुताबिक, उन्हें कुल 99.76 फीसदी वोटों में से 53.97 फीसदी वोट मिले हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वाममोर्चे के उनके प्रतिद्वंद्वी गुस्तावो पेट्रो 41.81 फीसदी वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं।
डुक अगस्त में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। मौजूदा राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस का कार्यकाल अगस्त में समाप्त हो रहा है।