लॉस एंजेलिस, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री ईवा मेंडिस को सौंदर्य प्रसाधनों के नामी ब्रांड इस्टी लॉडर ने अपने ‘न्यू डायमेंशन’ संग्रह का ब्रांड एंबेसडर चुना है।
लॉस एंजेलिस, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री ईवा मेंडिस को सौंदर्य प्रसाधनों के नामी ब्रांड इस्टी लॉडर ने अपने ‘न्यू डायमेंशन’ संग्रह का ब्रांड एंबेसडर चुना है।
कंपनी के वैश्विक ब्रांड अध्यक्ष जेन हट्र्जमार्क हुडीज ने इस नए संग्रह ‘न्यू डायमेंशन’ के बारे में कहा, “महिलाओं की जिंदगी के कई आयाम होते हैं। सुंदरता को लेकर हमारा नया नजरिया आपकी त्वचा से कहीं आगे आपके पूरे व्यक्तित्व के लिए है।”
इस नए संग्रह में डायमेंशन शेप, फिल एक्सपर्ट सिरम और न्यू डायमेंशन एक्सपर्अ लिक्वि ड टेप शामिल है।
हुडीज ने कहा, “हमारे यहां हर दृष्टिकोण से अच्छा दिखना सुंदरता का नया नजरिया है। यह किसी समस्या के समाधान के बारे में नहीं है, बल्कि सकारात्मक परिवर्तन के बारे में है।”
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, ईवा इस्टी लॉडर के प्रसाधनों की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं।
उन्होंने फैशन पत्रिका ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडी’ को बताया, “जब आप रेड कार्पेट पर होते हैं, तो हर कोण से आपकी तस्वीरें ली जाती हैं और यह सब रोक पाना आपके वश में नहीं होता। लेकिन यदि आपके पास आपके मनपसंद सौंदर्य प्रसाधन हैं, तो आपको बाहर जाते वक्त किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं होगा। यह आपमें आत्मविश्वास लाता है।”