Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » इस्पात निर्यात 2015-16 में 32 फीसदी घटा

इस्पात निर्यात 2015-16 में 32 फीसदी घटा

कोलकाता, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। देश का इस्पात निर्यात 2015-16 में साल-दर-साल आधार पर 32 फीसदी कम रहा, जबकि आयात इसी दौरान 20.2 फीसदी अधिक रहा। यह जानकारी शुक्रवार को जारी एक अस्थायी आंकड़े से मिली।

संयुक्त संयंत्र समिति की एक रिपोर्ट में कहा गया है, “कुल तैयार इस्पात का निर्यात 2015-16 में साल-दर-साल आधार पर 32 फीसदी घटकर 38 लाख टन रहा। कुल तैयार इस्पात का आयात 2015-16 में साल-दर-साल आधार पर 20.2 फीसदी अधिक 1.12 करोड़ टन रहा।”

यह समिति एक मात्र संस्थान है, जिसे इस्पात मंत्रालय ने देश में लोहा और इस्पात उद्योग के आंकड़े जुटाने का अधिकार दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस्पात का निर्यात मार्च 2016 में 3.5 लाख टन रहा, जो साल-दर-साल आधार पर 32.4 फीसदी कम है, लेकिन माह-दर-माह आधार पर 17.1 फीसदी अधिक है।

आयात गत महीने 9.94 लाख टन रहा, जो साल-दर-साल आधार पर 18.2 फीसादी अधिक है। भारत 2015-16 में तैयार इस्पात का शुद्ध आयातक रहा।

बिक्री के लिए कुल तैयार इस्पात का उत्पादन 2015-16 में 9.112 करोड़ टन रहा, जो साल-दर-साल आधार पर 1.1 फीसदी कम है। देश में तैयार इस्पात की खपत 2015-16 में 8.027 करोड़ टन रही, जो पिछले साल के मुकाबले 4.3 फीसदी अधिक है।

रिपोर्ट के मुताबिक खपत में हुई इस वृद्धि में अधिकतर योगदान आयात का रहा, जिसका गत वर्ष खपत में 14 फीसदी योगदान रहा।

इस्पात निर्यात 2015-16 में 32 फीसदी घटा Reviewed by on . कोलकाता, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। देश का इस्पात निर्यात 2015-16 में साल-दर-साल आधार पर 32 फीसदी कम रहा, जबकि आयात इसी दौरान 20.2 फीसदी अधिक रहा। यह जानकारी शुक्रवार कोलकाता, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। देश का इस्पात निर्यात 2015-16 में साल-दर-साल आधार पर 32 फीसदी कम रहा, जबकि आयात इसी दौरान 20.2 फीसदी अधिक रहा। यह जानकारी शुक्रवार Rating:
scroll to top