बकिंघमशायर (इंग्लैंड), 27 सितम्बर (आईएएनएस)। टोटेनहम हॉटस्पर ने पेनाल्टी शूटआउट तक गए ईएफएल कप के तीसरे दौर के एक रोमांचक मुकाबले में बुधवार देर रात यहां वाटफोर्ड को 4-2 (2-2) से पराजित किया।
बीबीसी के अनुसार, निर्धारित समय तक दोनों टीमे 2-2 से बराबरी पर थी जिसके कारण मैच पेनाल्टी शूटआउट में गया जहां टोटेनहम के चार खिलाड़ियों ने गोल किए लेकिन वाटफोर्ड के दो खिलाड़ी ही विपक्षी टीम के गोलकीपर को भेद पाए।
पहले हाफ में मेजबान टीम और टोटेनहम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमो के फारवर्ड खिलाड़ियों ने डिफेंस पर लगातार दबाव बनाया लेकिन कोई भी गोल करने में कामयाब नहीं हो पाया।
वाटफोर्ड के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत शानदार रही। 46वें मिनट में इसका सक्सेस ने गोल करके मेजबान टीम को बढ़त दिला दी।
एक गोल से पिछड़ने के बाद भी टोटेनहम ने अपना अटैक जारी रखा। 81वें मिनट में क्रिस्टियन काबासेले को रेड कार्ड मिला और मेहमान टीम को पेनाल्टी जिसे गोल में बदलकर डेली एली ने मैच को 1-1 से बराबर कर दिया।
इसके चार मिनट बाद, एरिक लामेला ने गोल दागकर टोटेनह को 2-1 की बढ़त दिला दी। टोटेनहम की यह बढ़त हालाकि, ज्यादा देर तक नहीं रही और 89वें मिनट में इटिअन कपु ने बराबरी का गोल दागा।