Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ईरान में कोयला खदान में विस्फोट, 30 घायल

ईरान में कोयला खदान में विस्फोट, 30 घायल

तेहरान, 4 मई (आईएएनएस)। पूर्वोत्तर ईरान की एक कोयला खदान में विस्फोट में 30 खनिक घायल हो गए जबकि 80 अभी भी अंदर फंसे हुए हैं।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ईरान की आपातकाल सेवा के निदेशक पीर हुैन कोलिवांड ने बुधवार को सरकारी समाचार चैनल को बताया कि 36 खनिकों को श्वास लेने में दिक्कत हो रही है, उनका इलाज चल रहा है लेकिन इनमें से एक की हालत गंभीर है।

कोलिवांड ने बताया कि गोलेस्तान प्रांत के पास स्थित खान के दो भागों में विस्फोट हुआ जिसमें से एक भाग में लगभग 40 खनिकर्मी फंसे हुए हैं जबकि दूसरे में 30 से 40 के आसपास खनिकर्मी फंसे हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट में दो लोगों के मरने की खबर है लेकिन अभी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

रिपोर्टों के मुताबिक, विस्फोट से पहले गैस रिसाव हुआ, जिसके बाद बचाव दलों को मौके पर भेजा गया।

ईरान में कोयला खदान में विस्फोट, 30 घायल Reviewed by on . तेहरान, 4 मई (आईएएनएस)। पूर्वोत्तर ईरान की एक कोयला खदान में विस्फोट में 30 खनिक घायल हो गए जबकि 80 अभी भी अंदर फंसे हुए हैं।समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ईरान तेहरान, 4 मई (आईएएनएस)। पूर्वोत्तर ईरान की एक कोयला खदान में विस्फोट में 30 खनिक घायल हो गए जबकि 80 अभी भी अंदर फंसे हुए हैं।समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ईरान Rating:
scroll to top