वाशिंगटन, 8 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने तेल कंपनी ‘स्कलमबर्जर’ की सहायक कंपनी पर ईरान और सूडान के साथ अवैध कारोबार करने और सौदे को छिपाने की कोशिश करने का दोषी ठहराते हुए 23.2 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ के मुताबिक, ‘स्कलमबर्जर ऑयलफील्ड हॉल्डिंग्स’ को अंतर्राष्ट्रीय आपात आर्थिक अधिकार अधिनियम के उल्लंघन का दोषी ठहराया गया है। आईईईपीए के तहत अमेरिकी प्रशासन को आपातकाल की घोषणा करने के बाद देशों के साथ कारोबार नियंत्रित करने का अधिकार है। इस अधिनियम के तहत ईरान और सूडान के साथ कारोबार प्रतिबंधित है।
आईईईपीए का उल्लंघन करने के लिए 23.2 करोड़ डॉलर का जुर्माना अबतक का किसी कंपनी पर लगाया गया सबसे बड़ा जुर्माना है। अपना अपराध स्वीकार करते हुए तेल प्रदाता कंपनी ईरान और सूडान के साथ अपने सभी व्यावसायिक कारोबार बंद करने पर सहमत हो गई है।
इसके अलावा, स्कलमबर्जर से संबद्ध कंपनी भी भविष्य में किसी तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने और अदालत द्वारा निर्देशित प्रतिबंधों के अनुरूप समीक्षा के लिए एक स्वतंत्र सलाहकार नियुक्त करने के लिए तैयार हो गई है।