नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। उड़ी स्थित सैन्य ब्रिगेड के ब्रिगेड कमांडर को हटाया नहीं गया है बल्कि मामले की निष्पक्ष, व्यापक तथा वस्तुनिष्ठ जांच के लिए प्रभार मुक्त किया गया है और जांच पूरी होने तक अन्य यूनिट से संबंद्ध किया गया है।
सैन्य सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “ब्रिगेड कमांडर को निष्पक्ष, व्यापक तथा वस्तुनिष्ठ जांच के लिए प्रभार मुक्त कर दिया गया है।”
उन्होंने कमांडर को पद से हटाए जाने की कुछ खबरों का खंडन करते हुए कहा गया कि यह जांच के प्रोटोकॉल का हिस्सा है।
हालांकि, आईएएनएस ने इससे पहले ही खबर दी थी कि ब्रिगेडियर के.सोमशंकर को हटाया नहीं गया है बल्कि प्रभार मुक्त किया गया है।
जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में 18 सितंबर को सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सेना ने यह फैसला लिया है, जिसमें 17 जवान शहीद हो गए थे। बाद में दो अन्य जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिसके बाद उड़ी हमले के शहीदों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है।