देहरादून, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के कई इलाकों में मंगलवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई।
देहरादून, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के कई इलाकों में मंगलवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई।
मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार गंगोत्री, यमुनोत्री और ब्रदीनाथ में देर सोमवार भारी बर्फबारी दर्ज की गई।
हेमकुंड साहब और उत्तरकाशी और चमोली जिलों सहित हिमालय की तलहटी में कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिसके कारण तापमान में गिरावट आ गई।
हालांकि, आधिकारिक रूप से मानसून खत्म हो चुका है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार वातावरण में बची नमी के कारण बारिश हुई है।