खार्तूम, 10 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तरी सूडान को राजधानी खार्तूम से जोड़ने वाली राष्ट्रीय सड़क पर हुई दुर्घटना में 19 लोगों की मौत हो गई और 12 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए।
उत्तरी सूडान के अल-डाबा क्षेत्र के आयुक्त ने रविवार को बताया, “दुर्घटना राजधानी खार्तूम से 240 किलोमीटर दूर उम अल-हसन इलाके में हुई, जब विपरीत दिशा से आ रहे दो यात्री ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई।”
अल-डाबा शहर में अल-टाडामोन अस्पताल के चिकित्सा निदेशक अहमद अब्दिन ने बताया कि मरने वालों में 13 पुरुष, दो बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं।
सूडान में सबसे ज्यादा मौतें सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं।