Sunday , 2 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उधमपुर हमले का आरोपी एनआईए की 14 दिन की हिरासत में

उधमपुर हमले का आरोपी एनआईए की 14 दिन की हिरासत में

जम्मू, 11 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने उधमपुर आतंकवादी हमले के आरोपी नवीद उर्फ उस्मान उर्फ कासिम खान को 14 दिन के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया।

यहां एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “जम्मू में एनआईए की एक विशेष अदालत के न्यायाधीश यशपाल कोटवाल ने सोमवार को उस्मान को 14 दिन के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया।”

अधिकारी ने बताया कि आरोपी को सोमवार को यहां कश्मीर घाटी से लाया गया। मामले के प्रमुख जांचकर्ता पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार गोयल की अध्यक्षता में उसे यहां लाया गया।

एनआईए उस्मान से पूछताछ के आधार पर कई और लोगों को भी हिरासत में ले सकती है।

उधमपुर हमले का आरोपी एनआईए की 14 दिन की हिरासत में Reviewed by on . जम्मू, 11 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने उधमपुर आतंकवादी हमले के आरोपी नवीद उर्फ उस्मान उर्फ कासिम खान को 14 दिन के लिए एनआ जम्मू, 11 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने उधमपुर आतंकवादी हमले के आरोपी नवीद उर्फ उस्मान उर्फ कासिम खान को 14 दिन के लिए एनआ Rating:
scroll to top