Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उप्र : इलाहाबाद में गश्त के दौरान मिला बम

उप्र : इलाहाबाद में गश्त के दौरान मिला बम

इलाहाबाद, 4 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के मेजा इलाके में गुरुवार सुबह रेलवे पुल पर बम मिलने से हडकंप मच गया।

इस खबर के बाद आला अधिकारियों सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने रेलवे लाइन पर पहुंचकर पड़ताल की। बम के साथ एक धमकी भरा खत भी मिला।

पुलिस का कहना है कि यह बम दीवाली के पटाखे से बनाया गया था। एटीएस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, मेजा रोड पुलिस चौकी के दो सिपाही गुरुवार सुबह गश्त पर थे। उन्हें लगभग छह बजे जानकारी मिली कि चौकी से करीब तीन सौ मीटर दूर रेलवे लाइन के बीच में टेप से लपेट कर कुछ सामान रखा हुआ है। दोनों सिपाही भागकर वहां पहुंचे और उन्होंने बम देखकर फौरन वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी।

बम की सूचना से रेलवे के साथ-साथ जिला प्रशासन सकते में आ गया। जांच में पाया गया कि मोटरसाइकिल की बैटरी और दर्जनों पटाखों को टेप से बांधा गया था।

पुलिस के अनुसार बम शक्तिशाली नहीं था। इसके साथ धमकी भरा खत भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है।

उप्र : इलाहाबाद में गश्त के दौरान मिला बम Reviewed by on . इलाहाबाद, 4 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के मेजा इलाके में गुरुवार सुबह रेलवे पुल पर बम मिलने से हडकंप मच गया। इस खबर के बाद आला अधिकारियों सहित क इलाहाबाद, 4 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के मेजा इलाके में गुरुवार सुबह रेलवे पुल पर बम मिलने से हडकंप मच गया। इस खबर के बाद आला अधिकारियों सहित क Rating:
scroll to top