Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उप्र : कैसे सुधरे कानून-व्यवस्था, आईपीएस के 129 पद खाली

उप्र : कैसे सुधरे कानून-व्यवस्था, आईपीएस के 129 पद खाली

लखनऊ, 6 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में खराब कानून-व्यवस्था हमेशा सवालों के घेरे में रही है। इसके लिए अधिकारियों की कमी का भी हवाला सरकार की ओर से दिया जाता रहा है। लेकिन सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत खुलासा हुआ है कि उत्तर प्रदेश में अभी भी भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 129 पद खाली हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा की ओर से 17 मई को गृह मंत्रालय में एक आरटीआई दाखिल की गई थी, जिसके जबाब में गृह मंत्रालय के उप सचिव (पुलिस) एवं जनसूचना अधिकारी जी.सी.यादव ने एक जुलाई को इसका जवाब दिया।

आरटीआई में इस बात की जानकारी दी गई है कि देशभर में भारतीय पुलिस सेवा के कुल 906 पद खाली पड़े हैं, जिनमें सर्वाधिक उत्तर प्रदेश में 129 पद खाली हैं।

पत्र में बताया गया है कि पूरे देश में आईपीएस अधिकारियों के 4,754 पद हैं, जिनमें फिलहाल 3,848 अधिकारी ही सेवा में है, लिहाजा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के 906 पद अभी भी खाली हैं।

आरटीआई से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, आईपीएस अधिकारियों के सर्वाधिक 129 पद उत्तर प्रदेश काडर में खाली हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 98 पद खाली हैं।

ओडिशा काडर में 79, महाराष्ट्र काडर में 62 और कर्नाटक काडर में 59 आईपीएस अधिकारियों के पद खाली पड़े हैं। आंध्र प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के 26 पद खाली पड़े हैं, तो वहीं नवगठित राज्य तेलंगाना के 112 पदों में से 21 पद खाली हैं ।

उप्र : कैसे सुधरे कानून-व्यवस्था, आईपीएस के 129 पद खाली Reviewed by on . लखनऊ, 6 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में खराब कानून-व्यवस्था हमेशा सवालों के घेरे में रही है। इसके लिए अधिकारियों की कमी का भी हवाला सरकार की ओर से दिया जाता र लखनऊ, 6 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में खराब कानून-व्यवस्था हमेशा सवालों के घेरे में रही है। इसके लिए अधिकारियों की कमी का भी हवाला सरकार की ओर से दिया जाता र Rating:
scroll to top