Monday , 29 April 2024

Home » भारत » उप्र : कोलकाता मेट्रो में 7 वर्षो में नहीं हुई दुर्घटना

उप्र : कोलकाता मेट्रो में 7 वर्षो में नहीं हुई दुर्घटना

नूतन ने रेलवे मंत्रालय से एक जनवरी, 2010 से अब तक हुई ट्रेन दुर्घटनाओं के संबंध में बनाई गई जांच समिति की सूची तथा इन जांच आख्या एवं इनके आधार पर की गई कार्रवाई की प्रति मांगी थी।

मंत्रालय से इसे सभी रेलवे जोन को अग्रसारित कर दिया गया था। जहां अन्य सभी रेलवे जोन द्वारा अलग-अलग संख्या में दुर्घटना होने की बात बताई गई, वहीं कोलकाता मेट्रो अकेला ऐसा रेलवे जोन है, जिसके द्वारा इस संबंध में शून्य सूचना दी गई।

इस अवधि में सर्वाधिक 83 ट्रेन दुर्घटनाएं उत्तर पश्चिम रेलवे जोन, जयपुर में हुईं जबकि पूर्वोत्तर रेलवे जोन गोरखपुर में 62 दुर्घटनाएं हुईं। भारत में वर्तमान में 17 रेलवे जोन हैं।

उप्र : कोलकाता मेट्रो में 7 वर्षो में नहीं हुई दुर्घटना Reviewed by on . नूतन ने रेलवे मंत्रालय से एक जनवरी, 2010 से अब तक हुई ट्रेन दुर्घटनाओं के संबंध में बनाई गई जांच समिति की सूची तथा इन जांच आख्या एवं इनके आधार पर की गई कार्रवाई नूतन ने रेलवे मंत्रालय से एक जनवरी, 2010 से अब तक हुई ट्रेन दुर्घटनाओं के संबंध में बनाई गई जांच समिति की सूची तथा इन जांच आख्या एवं इनके आधार पर की गई कार्रवाई Rating:
scroll to top