जानकारी के मुताबिक शिवपुर थाना क्षेत्र के बड़ालालपुर में एक बच्ची बाइक पर सवार हो कर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी और बाइक सवार ट्रैक्टर के पिछले पहिये के चपेट में में आए गए। इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया। लोगों ने ट्रैक्टर चालक को जिम्मेदार ठहराया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।
जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर चक्का जाम समाप्त कराया। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है।