दोनों ही मामलों के पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
सेठघाट रोड स्थित मोहल्ला हाथीपुर उतारी निवासी रिटायर्ड कर्मचारी लक्ष्मण प्रसाद ने एसबीआई के एटीएम से पांच हजार रुपये निकाले थे। इसके बाद उनके खाते में 41322 रुपये बचे थे।
लक्ष्मण ने बताया है कि पैसे निकालने के दौरान एटीएम कार्ड नीचे गिर गया। तभी पास खड़े लड़के ने एटीएम कार्ड उठाकर दिया। बताते हंै कि इसी दौरान लड़के ने एटीएम कार्ड बदला, जिसकी जानकारी ठगों के फोन आने पर हुई। अगले दिन लक्ष्मण के मोबाइल पर कॉल आई, जिसमें फोन करने वाले उससे पैसा निकालने की बात बताई। इतना सुनने के बाद लक्ष्मण प्रसाद के पैरो तले जमीन खिसक गई।
वह तुरंत ही बैंक पहुंचे और मैनेजर को स्थिति से अवगत कराया। मैनेजर ने खाते को चेक करते हुए बताया कि बहराइच में तीन बार हरियाणा के जिंद और नई दिल्ली से रकम निकाली गई है। बकौल लक्ष्मण प्रसाद करीब 6.30 बजे अज्ञात शख्स ने फोन कर कार्रवाई न करने की चेतावनी दी।
वहीं दूसरे मामले में, एसएसबी जवान ठगी का शिकार हुआ। एसएसबी तृतीय वाहिनी में तैनात हिमाचल प्रदेश के जिला कगरा के थाना ज्वालामुखी के गांव खर्ट निवासी विजय कुमार सिंह 15 अप्रैल को निघासन रोड स्थित एसबीआई एटीएम पर रुपये ट्रांसफर करने गया था।
विजय सिंह ने बताया कि जिस खाते में पैसा ट्रांसफर करना था, उसमें पैसा नहीं गया, बल्कि इस दौरान वहां खड़े युवक ने स्क्रीन पर कुछ छेड़छाड़ कर दी। कुछ देर बाद उसे ठगी का अहसास हुआ, तब तक आरोपी युवक फरार हो चुका था।