घटना थाना क्षेत्र के गांव करियामई की गुरुवार देर शाम की है। गांव में पप्पू यादव के परिजन खेत पर काम कर रहे थे, जबकि पप्पू किसी काम से बिल्सी गए हुऐ थे। पप्पू का 12 साल का बेटा प्रांशु यादव अचानक खेत से गायब हो गया। जब परिजन काम से लौटे तो प्रांशु का शव देखा। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रांशु की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। बिल्सी से लौटे प्रांशु के पिता पप्पू ने गांव के प्रधान जितेंद्र यादव पर आरोप लगाया और कहा कि प्रांशु की गला दबाकर हत्या कर फांसी दर्शाने की कोशिश की गई है।
पप्पू यादव की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान जितेंद्र यादव समेत कई के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।