बोतल डाले जाने से जबरदस्त ‘ब्लीडिंग’ के कारण महिला की हालत बिगड़ी तो दरिंदा उसे झूंसी इलाके के एक निजी नर्सिग होम में ले गया और छोड़कर फरार हो गया। नर्सिग होम के कर्मी ने पुलिस को खबर दी। यह घटना सोमवार रात की है। पुलिस ने पीड़िता को देर रात एस.आर.एन. अस्पताल में भर्ती कराया। अगले दिन मंगलवार को पुलिस ने पीड़ित के बयान पर नामजद एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसकी कार भी बरामद कर ली।
झूंसी थाना प्रभारी आर.डी. यादव ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी मारुति 800 कार भी बरामद कर ली गई है, जिसके भीतर उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया गया था। आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।