विभाग की सहायक निदेशक दीपा तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में एक स्मारिका का विमोचन करने के अलावा मद्यनिषेध प्रदर्शनी तथा परामर्श शिविर का भी आयोजन किया गया। मद्यनिषेध विभाग द्वारा 24 जून को आयोजित की गई पोस्टर प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को राज्य मद्यनिषेध अधिकारी ने पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
दीपा ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता के तहत 10 से 16 आयु वर्ग में अनिशा पांडेय को प्रथम, सुहानी चतुर्वेदी को द्वितीय, भूमिका विद्यार्थी को तृतीय एवं रिंकी यादव को सांत्वना पुरस्कार से, 16-18 आयु वर्ग में रंगोली पांडेय को प्रथम, प्रियांशी तिवारी को द्वितीय, काजल कुमारी को तृतीय तथा सुमित कुमार को सांत्वना पुरस्कार से तथा 19 और उससे ऊपर के आयु वर्ग में विभाश पांडेय को प्रथम, गीतांजलि कोहली को द्वितीय, आदर्श बाजपेयी को तृतीय एवं मनु कुमार को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस दौरान राज्य मद्यनिषेध अधिकारी सरोज कुमारी, केजीएमयू के डॉ. सूर्यकांत तथा अन्य विशिष्ट वक्ताओं ने मादक पदार्थो के सेवन से होने वाली सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक तथा मानसिक हानियों से लोगों को आगाह किया।