Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उप्र : मुठभेड़ में 3 लुटेरे लग्जरी गाड़ियांे सहित गिरफ्तार

उप्र : मुठभेड़ में 3 लुटेरे लग्जरी गाड़ियांे सहित गिरफ्तार

उसी समय दो स्विफ्ट गाड़ियां आगे-पीछे बुलंदशहर की तरफ से आती दिखाई दी, पुलिस टीम ने जब रुकने का इशारा किया गया तो गाड़ी में बैठे 7 अभियुक्त गाड़ियों से उतरकर भागने लगे। पुलिस टीम के पीछा करने पर उन्होंने फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीन अभियुक्तों को अवैध असलहे सहित गिरफ्तार कर लिया। मौके से अभियुक्तों के चार अन्य साथी भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार अभियुक्तों में साजन पुत्र रामअवतार जाट निवासी ग्राम भटौना थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर, भोला उर्फ विवेक पुत्र जीत सिंह जाट तथा शेरू उर्फ शेरपाल पुत्र कुंवरपाल निवासी करीमनगर बनगोई थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर हैं।

फरार अभियुक्तों में गुड्डू पुत्र राकेश जाट निवासी मेकपुर थाना जहांगीरपुर जनपद बुलंदशहर, शमशाद पुत्र रियाजूद्दीन निवासी कस्बा व थाना खरखोदा जनपद मेरठ, अबरार पुत्र ईसूब निवासी ताजपुर थाना बीबीगनर जनपद बुलंदशहर तथा मीर सिंह पुत्र दरयाब सिंह जाट निवासी पुरैनी थाना छर्रा जनपद अलीगढ़ हैं।

बरामदगी लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार का नंबर यू.पी.-13एएच-3518 है। चोरी की गई स्विट वीडीआई कार बिना नंबर की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि फरार अभियुक्त गाड़ियों को लूटते व चोरी करते हैं और हम लोग उनके साथ मिलकर गाड़ियांे को जनपद मेरठ में बेच देते हैं। बरामद गाड़ी को अभियुक्तों ने 6 मई की रात में अरशद पुत्र मौ. ऐजाज निवासी ग्राम सैंगडा थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर से लूटी थी।

फरार अभियुक्त गुड्डू गैंग का लीडर है, जो थाना जहांगीरपुर का टॉप-टेन अपराधी है, जिस पर करीब जनपद बुलंदशहर अन्य जनपदों में एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

उप्र : मुठभेड़ में 3 लुटेरे लग्जरी गाड़ियांे सहित गिरफ्तार Reviewed by on . उसी समय दो स्विफ्ट गाड़ियां आगे-पीछे बुलंदशहर की तरफ से आती दिखाई दी, पुलिस टीम ने जब रुकने का इशारा किया गया तो गाड़ी में बैठे 7 अभियुक्त गाड़ियों से उतरकर भाग उसी समय दो स्विफ्ट गाड़ियां आगे-पीछे बुलंदशहर की तरफ से आती दिखाई दी, पुलिस टीम ने जब रुकने का इशारा किया गया तो गाड़ी में बैठे 7 अभियुक्त गाड़ियों से उतरकर भाग Rating:
scroll to top