स्कूलों में बच्चों तक यह प्रसारण पहुंच सके, इसके लिए माध्यमिक शिक्षा के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी कर विद्यालयों में टीवी या फिर प्रोजेक्टर आदि लगाने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों में ऐसी सुविधाएं सुनिश्चित कराई जाएं, जिससे बच्चे पीएम का संबोधन व संवाद आसानी से देख और सुन सकें। इसके लिए विद्यालय में टीवी या प्रोजेक्टर लगाएं। टीवी संचालित करने के लिए पावर बैकअप के लिए इनवर्टन या जनरेटर की भी व्यवस्था की जाए।
निर्देर्शो के मुताबिक, आईसीटी योजना के अंतर्गत आच्छादित विद्यालयों में उपलब्ध कंप्यूटरों को हाईस्पीड इंटरनेट से कनेक्ट करते हुए लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की जाए। साथ ही ऐसे विद्यालय जहां टीवी सेट नहीं है, वहां टीवी सेट एवं जनरेटर की व्यवस्था किराए के जरिए कराई जाए।
का गया है कि जहां टीवी सेट नहीं है, वहां रेडियो को पीएस सिस्टम (लाउडीस्पीकर) से जोड़कर बच्चों तक कार्यक्रम पहुंचाए जाने की व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम की तस्वीरें एवं विद्यालयवार रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजनी अनिवार्य होगी।