रसड़ा के श्रीनाथ बाबा मठ पर छठ पूजा करने गई घर की वृद्ध महिला को लाने के लिए रसड़ा कस्बे से सटे कटहुरा गांव के पूर्व प्रधान रमाशंकर यादव का पुत्र सुधीर यादव बाइक से जा रहा था। मठ से कुछ दूर पहले ही ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों ने सुधीर को रोक लिया।
आरोप है कि इस दौरान तकझक करने पर सिपाहियों ने सुधीर की पिटाई करके कोतवाली रसड़ा में बंद कर दिया। इसके बाद सुधीर के परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने कोतवाली घेर लिया।
ग्रामीण सुधीर की पिटाई करने वाले सिपाही सौरभ पाल, शशिकांत व सतीश पर कार्रवाई की मांग करने लगे। वहीं, सिपाही सौरभ की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सुधीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन सुधीर को छोड़ना भी पड़ा। बाद में रसड़ा कोतवाली डीआईजी व एसपी भी पहुंच गए।
इसके बाद तीनों सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया, अब तीनों को अब निलंबित कर दिया गया है।