पुलिस ने बताया कि नई बस्ती में रहने वाली 19 वर्षीय निशा डाला खदान में काम करने गई थी। इसी बीच सुबह हल्की बारिश होने लगी, जिससे बचने के लिए वह कम्प्रेशर मशीन के नीचे छिपकर बैठने लगी। इसी दौरान उसका दुपट्टा बेल्ट में फंस गया और उसका सिर धड़ से कटकर अलग हो गया। उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद खनन क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी संतोष कुमार यादव ने घटनास्थल का मुआयना कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही। उन्होंने लड़की के परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।