दस अप्रैल को दिन दहाड़े मुरादनगर निवासी युसुफ को घालल कर बदमाशों ने 10 लाख रुपये लूट लिए थे। मुरादनगर पुलिस ने बताया की शनिवार शाम पुलिस को मुखबर से सूचना मिली कि गुललू शहबीर की पुलिया पर आरोपी आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने वहां चेकिंग शुरू कर दी।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को रोकने की कोशिश की तो वह मुड़कर भागने लगे। भागने की कोशिश के दौरान उनकी मोटर साइकिल फिसल कर गिर गई और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान पता चला कि वे लोग साजिद, दिलशाद और शहजाद हैं और पीड़ित यूसुफ के गांव ढोलड़ी के निवासी हैं। पुलिस को उनकी हरकतों पर शक हुआ और सख्ती से पूछताछ के दौरान उन लोगों ने बताया कि वे यूसुफ के साथ हुई दस लाख रुपये की लूट में शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों को मालूम था कि यूसुफ ने अपने प्लाट की रजिस्ट्री कराई है और वह 10 अप्रैल को भारी रकम लेकर चल रहा होगा। तीनों अभियुक्तों ने अपने दो और साथियों के साथ यूसुफ को लूटने की योजना बनाई।
योजना के अनुसार, अभियुक्तों ने यूसुफ को नेशनल हाइवे 58 पर मरियम अस्पताल के पास रोका और उससे पैसों की मांग की। लूट का विरोध करने पर अभियुक्तों ने यूसुफ पर गोली चलाई और उसके पास से पैसों का भरा बैग लेकर भाग गए। गोली यूसुफ के पैर में लगी थी। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने दो और अभियुक्तों व लूट की रकम 8.5 लाख रुपये हंसराज कालेज के पास की झाड़ियों से बरामद किए।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम साजिद उर्फ हाकिम, शहजाद कुरैशी, दिलशाद, नौशाद और रशीद हैं। ये सभी पीड़ित यूसुफ के गांव ढोलड़ी के निवासी हैं और साजिद यूसुफ का पड़ोसी है। तलाशी के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों से दो तमंचे मय जिंदा कारतूस, एक चाकू, दो मोटरसाइकिल व 8.5 लाख रुपये बरामद किए।