Tuesday , 7 May 2024

Home » भारत » उप्र : 2 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी

उप्र : 2 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी

पुलिस ने रविवार को बताया कि महाप्रबंधक राजीव मिश्र के निजी मोबाइल पर शनिवार की दोपहर एक मैसेज आया। मैसेज में गोरखपुर व कप्तानगंज रेलवे स्टेशन और उनके आवास को बम से उड़ाने की बात लिखी थी। मैसेज देख महाप्रबंधक ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस व गोरखपुर पुलिस को दी।

इस मैसेज के बाद से ही गोरखपुर व अन्य स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियाना चला गया, पर कहीं कुछ नहीं मिला। अब पुलिस सर्विलांस की मदद से धमकी भरा मैसेज भेजने वाले की तलाश में लगी है। पुलिस व रेलवे के अधिकारी इस मैसेज को किसी की शरारत मान रहे हैं।

उप्र : 2 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी Reviewed by on . पुलिस ने रविवार को बताया कि महाप्रबंधक राजीव मिश्र के निजी मोबाइल पर शनिवार की दोपहर एक मैसेज आया। मैसेज में गोरखपुर व कप्तानगंज रेलवे स्टेशन और उनके आवास को बम पुलिस ने रविवार को बताया कि महाप्रबंधक राजीव मिश्र के निजी मोबाइल पर शनिवार की दोपहर एक मैसेज आया। मैसेज में गोरखपुर व कप्तानगंज रेलवे स्टेशन और उनके आवास को बम Rating:
scroll to top