Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उप्र : 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

उप्र : 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ, 16 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 8 अधिकारियों का तबादला करते हुए आर.के.एस राठौर को लखनऊ का उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बनाया है।

लखनऊ में तैनात रहे डीआईजी देवेंद्र कुमार चौधरी को डीआईजी पीएसी लखनऊ में ही तैनात किया गया है। देवेंद्र कुमार चौधरी को एक विवाद के चलते निलंबित कर दिया गया था।

हरदोई के एसपी अनीस अहमद को 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी का सेनानायक बनाया गया है। हरदोई से कुछ दिन पहले हटाए गए उमेश कुमार सिंह को वहां फिर तैनात कर दिया गया है। उन्हें एमएलसी चुनावों में गड़बड़ी के आरोपों पर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हटा दिया गया था।

अलंता सिंह को 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद से हटाकर अब एसपी हापुड़ तैनात किया गया है। हापुड़ में तैनात योगेश सिंह को 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में सेनानायक बनाया गया है।

उन्नाव में तैनात हरीश कुमार को डीजीपी मुख्यालय से संबद्घ कर दिया गया है। पंकज कुमार को सीबीसीआईडी लखनऊ से हटाकर पीटीएस उन्नाव भेजा गया है।

उप्र : 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला Reviewed by on . लखनऊ, 16 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 8 अधिकारियों का तबादला करते हुए आर.के.एस राठौर को लखनऊ का उप महानिरीक्षक (डीआईजी) लखनऊ, 16 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 8 अधिकारियों का तबादला करते हुए आर.के.एस राठौर को लखनऊ का उप महानिरीक्षक (डीआईजी) Rating:
scroll to top